जब भी लगता है कि ,
प्यार को समझ लिया
तुम हर बार उलझा देते हो
कुछ नये मायने समझा देते हो।
जब भी लगता है कि ,
तुमको बहुत चाहती हूँ
अगले ही पल कम लगने लगता है ।
अैार जैसे तुम हो ,
हमेशा कम लगेगा ।
कहना है कि,
समझ लेने दो
तुमको,
ख़ुद को,
प्यार को।
कहना है कि,
जैसे हो
वैसे ही रहना ।
मैं बेहद चाहूँगी
तुमको
हमेशा ।